logo-image

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को चेताया, नहीं सुधरे तो कोई नहीं बचाएगा, जनता के बीच जा कर करें काम

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर नेता अब भी नहीं सुधरे तो उनको कोई नहीं बचा सकता।

Updated on: 05 Apr 2017, 10:14 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेसियों को जनता के बीच जाने और काम करने की नसीहत देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर नेता अब भी नहीं सुधरे तो उनको कोई नहीं बचा सकता।

पार्टी में जारी गुटबाजी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर दिग्विजय ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'कांग्रेसी अब नहीं सुधरे तो उनको कोई नहीं बचा सकता।'

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'संगठन को ठेंगे पर रखने वालों और मनमानी करने वालों को जनता के बीच जाना होगा और काम करना होगा और पार्टी में सबका आदर, मान-सम्मान करना होगा।'

गोवा में सरकार बनाने में असफल रहने पर उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने के लिये पैसों की थलियां खोल दी गई जो कि हम नहीं खोल पाए।' पार्टी में गोवा मामलों के प्रभारी सिंह ने कहा कि उन पर आरोप लग रहे हैं कि वे गोवा घूमने गये थे, इसलिये कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई।

इसे भी पढ़ेंः किसानों की कर्जमाफी के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके उद्धव ने फडनवीस को घेरा

उन्होंनें कहा कि यदि वे घूमने गये होते और वहां मेहनत नहीं की होती तो कांग्रेस की छह सीट से बढ़कर 17 सीट नहीं होती। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद करने के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और अब आम जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिये लड़ाई लड़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के किसानों को मिली बड़ी सौगात, 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ