logo-image

हैदराबाद: IAF का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा पायलट

हैदराबाद के पास भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Updated on: 28 Sep 2017, 02:15 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार को हैदराबाद के पास भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच निकला।

जानकारी के मुताबिक दो सीट वाले इस ट्रेनी विमान को फ्लाइट कैडेट उड़ा रहे थे। ये विमान हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास की है। विमान दुर्घटना के वक़्त पायलट ने खुद को सही समय पर इंजेक्ट कर लिया और पैराशूट के जरिए बाहर निकल गया।

बता दें कि इस विमान ने हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी।

राजनाथ, पीयूष गोयल से असहमत यशवंत, बोले- नहीं मानता भारत विश्व अर्थव्यवस्था की रीढ़