logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

गुजरात के कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

गुजरात के कच्छ में भारतीय वायु सेना का जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश कर गया जिसमें पायलट एयर कमांडेंट संजय चौहान की मौत हो गई।

Updated on: 05 Jun 2018, 01:19 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के कच्छ में भारतीय वायु सेना का जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश कर गया जिसमें पायलट एयर कमोडोर संजय चौहान की मौत हो गई।

कच्छ के मुंद्रा में करीब 10:30 बजे सुबह एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद पायलट लापता बताया जा रहा था। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि जगुआर फाइटर जेट रुटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है।

क्रैश के बाद एयरक्राफ्ट अलग-अलग हिस्सों में बिखर गया।

और पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: पर्यावरणीय असंतुलन के लिए 'हम सब' हैं जिम्मेदार