logo-image

निर्मला सीतारमन ने कहा, जासूसी कर रहे IAF अधिकारी की गिरफ्तारी जल्दबाजी में नहीं

जासूसी करने के आरोप में वायुसेना के अधिकारी की गिरफ्तारी पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी जल्दबाजी में नहीं बल्कि निगरानी के बाद की गई है।

Updated on: 02 Feb 2018, 12:17 AM

नई दिल्ली:

जासूसी करने के आरोप में वायुसेना के अधिकारी की गिरफ्तारी पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी जल्दबाजी में नहीं बल्कि निगरानी के बाद की गई है। 

वायुसेना मुख्यालय पर तैनात ग्रुप कैप्टेन को जासूसी करने और संवेदनशील कागजातों को गैरकानूनी तरीके से लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में वायुसेना ने रक्षामंत्री को पूरी जानकारी दे दी गई है।

जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो रक्षा मंत्री ने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के पर्याप्त कारण थे।

सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि अधिकारी कहीं हनीट्रैप का शिकार तो नहीं हुआ है।

वायुसेना का कहना है कि अधिकारी नियमों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से कुछ अवांछनीय कार्य में संलिप्त था।

और पढ़ें: राजस्थान उप चुनाव में BJP की हार का जश्न मना रही करणी सेना

कहा जा रहा है कि अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला ससे संपर्क में था लेकिन अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

वायुसेना केंद्रीय सुरक्षा और अन्वेषण ने अधिकारी को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रहा है। उससे पूछताछ जारी है।

सूत्रों का कहना है कि अधिकारी के 'अवांछित' गतिविधियों का पता उस समय चला जब विभाग रूटीन काउंटर इंटेलिजेंस सर्विलांस कर रहा था।

अधिकारी ने बताया, 'गिरफ्तार किया गया अधिकारी दिल्ली में पोस्टेड था और संभवतः वो पाकिस्तान के लिये जासूसी कर रहा था।'

फिलहाल जांच जारी होने के कारण इस अधिकारी की पहचान को वायुसेना गुप्त रख रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी अधिकारी ने महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारी किसी को दी तो नहीं है।

और पढ़ें: बजट 2018: सरकार को गरीबों से प्यार, मिडिल क्लास पर टैक्स-महंगाई की मार