logo-image

कमल हासन ने कहा, मैं पाकिस्तान से सीमाएं मिटा देना चाहता हूं, मैं नफरत नहीं करता

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर कमल हासन ने भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर कहा कि वह वह पाक से नफरत नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने जल्लीकट्टू का भी समर्थन किया है।

Updated on: 24 Jan 2017, 01:37 PM

highlights

  • कमल हासन ने कहा, मैं पाकिस्तान से नफरत नहीं करना चाहता
  • हासन ने कहा, मैं सीमाएं मिटा देना चाहता हूं। हमने सीमाएं बना ली हैं
  • अभिनेता हासन ने कहा, जल्लीकट्टू पर प्रदर्शन नाराजगी का परिणाम था

नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर कमल हासन ने भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर कहा कि वह वह पाक से नफरत नहीं करना चाहते हैं। हासन ने कहा, 'मैं पाकिस्तान से नफरत नहीं करना चाहता। मैं सीमाएं मिटा देना चाहता हूं। हमने सीमाएं बना ली हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैंने अगर 1947 में जन्म लिया होता तो मैं महात्मा गांधी के सामने बैठकर भारत और पाकिस्तान के बीच एकता की बात करता।'

जल्लीकट्टू खेल का समर्थन कर रहे कमल हासन चेन्नई में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'सांडों की देखभाल पालतू जानवरों की तरह की जाती है।' उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पुलिस के रवैये पर आश्चर्य जताया। कमल हासन ने कहा, 'सोमवार को पुलिस ने जो कार्रवाई की उससे चकित हूं।'

कमल हासन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक 13 सेंकेंड के वीडियो को ट्विट करके पूछा है कि ये क्या हो रहा कोई बता सकता है।

कमल हासन ने सोमवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था जिसमें एक पुलिसकर्मी खुद जाकर ऑटो में आग लगा रहा है। उन्होंने सवाल पूछा था कि ये क्या हो रहा कोई बता सकता है।

गौरतलब है कि साल 2014 में जल्लीकट्टू को जानवरों पर अत्याचार बताकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इस साल पोंगल से पहले इस खेल के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसके बाद राज्य की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को इसके लिए अध्यादेश लाना पड़ा।

जल्लीकट्टू को मिल रहे समर्थन पर कमल हासन ने कहा, 'जल्लीकट्टू पर प्रदर्शन नाराजगी का परिणाम था।'

और पढ़ें: जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन हुआ हिंसक, मरीना बीच के पास पुलिस स्टेशन और गाड़ियों में लगाई आग, कोयंबटूर में 100 से ज्यादा छात्र हिरासत में