logo-image

उमा भारती ने कहा, मैं भगवान राम नहीं, जो दलित के घर खाना खाऊं

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वो राम नहीं कि दलितों के घर जाकर भोजन करें। बल्कि वो चाहेंगी कि दलित उनके घर आकर भोजन कर उन्हें धन्य करें।

Updated on: 02 May 2018, 10:36 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वो राम नहीं कि दलितों के घर जाकर भोजन करें। बल्कि वो चाहेंगी कि दलित उनके घर आकर भोजन कर उन्हें धन्य करें।

मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में दलितों के साथ भोजन करने को लेकर उन्होंने कहा, 'हम भगवान राम नहीं है कि दलितों के साथ भोजन करेंगे तो वे पवित्र हो जाएंगे। जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे तब हम पवित्र हो जाएंगे। दलित को जब मैं अपने घर में अपने हाथों से परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा।'

उमा भारती ने दलितों को दिल्‍ली आने का निमंत्रण दिया और कहा कि दलितों को दिल्ली के घर में भोजन कराएंगीं।

उन्होंने कहा कि उनके भतीजे की पत्‍नी खाना बनाएंगी और वो खुद उन्‍हें खाना परोसेंगी। उनका भतीजा जूठे बर्तनों को साफ करेगा तब वह धन्य और पवित्र होंगी।

और पढ़ें: जस्टिस जोसफ की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की बैठक आज