logo-image

तूतीकोरिन: पुलिस का हालात सामान्य होने का दावा, वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आगे भी काम करने की जताई इच्छा

तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अब वहां हालात काबू में है और जन जीवन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

Updated on: 25 May 2018, 05:53 PM

नई दिल्ली:

तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अब वहां हालात काबू में है और जन जीवन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

तूतीकोरिन के ताजा हालात को लेकर टुथकुडी जिला के एसपी मुराली रंभा ने कहा, शहर में स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बाजार, होटल और अन्य सुविधाओं को शुरू करने के लिए हमलोग काम कर रहे हैं।'

वहीं इस घटना को लेकर वेदांता ग्रुप ने भी अपना पक्ष रखा है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, 'हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि तूतीकोरिन के लोगों और उस क्षेत्र में समृद्धि आए। मैं वहां के लोगों और क्षेत्र का विकास करने और उन्हें सुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम वहां आगे भी अपना काम जारी रखना चाहते हैं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं यहां के लोगों और पर्यावरण के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।'

गौरतलब है कि तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि तूतीकोरिन में प्रदर्शन के दौरान हुई लोगों की मौत से आहत हूं।

सबसे पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतिकोरिन में वेदांता के यूनिट स्टरलाइट कॉपर प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह टीएनपीसीबी ने प्लांट से बिजली स्पलाई को रोक दिया था।

और पढ़ें: दिल्ली HC का सवाल-वेदांता से चंदा लेने पर कांग्रेस, भाजपा पर कार्रवाई क्यों नहीं?