logo-image

हैदराबाद: कांचा इलैया को मिली सुरक्षा, घर के बाहर पुलिस तैनात

किताब का समर्थन और विरोध कर रहे लोगों के बीच बन रही तनाव की स्थिति को देखते हुए हैदराबाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।

Updated on: 09 Oct 2017, 04:14 AM

नई दिल्ली:

हैदराबाद पुलिस ने लेखक और बुद्धिजीवी कांचा इलैया के घर के बाहर रविवार को सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया।

दरअसल, कांच की किताब 'पोस्ट-हिंदू इंडिया' के तेलुगू अनुवाद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 'आर्य वैश्य संगम' संगठन के लोगों ने इस किताब पर आपत्ति जताई है और कांचा के घर के बाहर जमा हो गए थे।

किताब का समर्थन और विरोध कर रहे लोगों के बीच बन रही तनाव की स्थिति को देखते हुए हैदराबाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल पर मणिशंकर अय्यर का निशाना, कहा-मां-बेटे में से ही कोई बन सकता है पार्टी प्रेसिडेंट

कुछ संगठन इस किताब की बिक्री पर बैन लगाने की भी मांग कर चुके हैं। पिछले महीने ही कांचा ने कहा था कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

इलैया को मिली धमकी के बाद एआईएमआईएम सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने तेलांगाना सरकार से उन्हें तत्काल सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: तवांग हेलिकॉप्टर क्रैश: गत्तों में शहीदों का शव रखे जाने पर विवाद, सेना ने माना- यह ठीक नहीं