logo-image

मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं आहत करने के मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर

मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत किए जाने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Updated on: 28 Feb 2017, 08:30 AM

नई दिल्ली:

मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत किए जाने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मदरसा और सरस्वती शिशु मंदिर पर सवाल उठाए थे। 

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'मदरसा और आरएसएस के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में क्या फर्क है ?'

कांग्रेस नेता ने पिछले सप्ताह 22 फरवरी बुधवार के दिन ट्वीट किया था। जिसके बाद कई धर्म गुरुओं ने इस बात की आलोचना की थी।