logo-image

CBSE पेपर लीक: HRD मंत्रालय की सख्त कार्रवाई, लापरवाह अधिकारी सस्पेंड

सीबीएसई पेपर लीक मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद लापरवाही करने वाले एक सीबीएसई अधिकारी केएस राँणा को सस्पेंड कर दिया है।

Updated on: 01 Apr 2018, 07:54 PM

नई दिल्ली:

सीबीएसई पेपर लीक मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद लापरवाही करने वाले एक सीबीएसई अधिकारी केएस राँणा को सस्पेंड कर दिया है।

मंत्रालय के सचिव ए स्वरूप ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के सख्त निर्देशों के बाद बोर्ड ने केएस राणा को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है। राणा परीक्षा केंद्र के परीक्षण केंद्र में सुस्त पाए गए हैं।'

बता दें कि यह कार्रवाई दिल्ली के खजानी कॉन्वेंट स्कूल के दो शिक्षकों के और एक ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर के पकड़े जाने के बाद जांच में सामने आई लापरवाही के बाद की गई है।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली क्राइंम ब्रांच ने सुलझाया केस, बताया कैसे हुआ पेपर लीक

इस पूरे मामले में जावड़ेकर पहले ही कह चुके हैं कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के दो प्राइवेट स्कूल के टीचर और एक ट्यूशन देने वाले टीचर को कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।

पुलिस ने इन्हें 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान बवाना स्थित मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के ऋषभ और रोहित के रूप में हुई है, जो क्रमश: गणित और भौतिक विज्ञान के शिक्षक हैं। वहीं ट्यूशन टीचर का नाम तौकीर बताया गया है।

और पढ़ें: स्पेस मिशन को झटका, GSAT-6 से टूटा संपर्क, ISRO में बैठकों का सिलसिला जारी