logo-image

पूछताछ में हनीप्रीत ने खोले कई राज, आज खत्म हो रही है रिमांड

हनीप्रीत की आज (शुक्रवार को) रिमांड की मियाद ख़त्म हो रही है। इसी के साथ आज हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

Updated on: 13 Oct 2017, 08:48 AM

नई दिल्ली:

हनीप्रीत की रिमांड की मियाद आज ख़त्म हो रही है। इसी के साथ आज हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

इस बीच पुलिस के मुताबिक तीन दिन की मिली और रिमांड में उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

पुलिस ने बताया है कि एसआईटीम की पूछताछ में हनीप्रीत ने कई राज़ उगले हैं। 

सिरसा स्थिर गुरमीत राम रहीम के डेरे से हनीप्रीत का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि डेरे से हनीप्रीत की डायरी भी मिली हैं जिसमें डेरे से जुडी कई घटनाओं और लेन-देन का ब्यौरा लिखा हुआ है। 

हनीप्रीत का कबूलनामा, पंचकूला हिंसा में थी शामिल

इसके अलावा पुलिस को उम्मीद है कि डेरे से तमाम रसूखदारों के मोबाइल नंबर और जानकारियां मिलेंगी। गौरतलब है कि पंचकूला हिंसा को करीब डेढ़ महीना हो चुका है। अब जाकर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें