logo-image

हनीप्रीत का होगा नार्को टेस्ट! जांच में नहीं कर रही हैं सहयोग

पुलिस हनीप्रीत के नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है। हरियाणा पुलिस कमीश्नर एसके चावला ने कल खुलासा किया था कि हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

Updated on: 06 Oct 2017, 07:02 AM

नई दिल्ली:

पुलिस हनीप्रीत के नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है। हरियाणा पुलिस कमीश्नर एसके चावला ने कल खुलासा किया था कि हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए है कि हनीप्रीत का नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है। 

पुलिस कमीश्नर एएस चावला ने बताया था कि हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं अगर ऐसा ही करती रही तो पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए अपील करेगी। सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है। 

'बाहुबली' की छवि को तोड़ना नहीं चाहता हूं: प्रभास

पुलिस ने बताया था, 'एक व्यक्ति से पूछताछ चल रही है जो इस मामले में घिरा है। उसी ने हनीप्रीत के बारे में जानकारी दी थी जब वो लापता थी।'

बता दें कि बुधवार को हनीप्रीत को 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी।

38 दिनों की आंखमिचौली के बाद हनीप्रीत को बीते मंगलवार जिराकपुर-पटियाला राजमार्ग से गिरफ्तार किया था। पुलिस हनीप्रीत को पिछले एक महीने से ढूंढ रही थी और उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में छापे मार रही थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 4: लग्जरी बजट में पड़ोसियों ने घरवालों को हराया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें