logo-image

पंचकूला हिंसा: न्यायिक हिरासत में भेजी गई हनीप्रीत

गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पंचकूला की एक अदालत ने 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हनीप्रीत को अंबाला जेल में रखा गया है।

Updated on: 13 Oct 2017, 10:56 PM

नई दिल्ली:

गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पंचकूला की एक अदालत ने 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हनीप्रीत को अंबाला जेल में रखा गया है।

शुक्रवार को हनीप्रीत की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पंचकूला पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया। पुलिस ने बताया कि हनीप्रीत से मोबाइल बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने कहा की हनीप्रीत का लैपटॉप वह जब्त नहीं कर पाई है।

हनीप्रीत इंसां को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने हनीप्रीत से पूछताछ में कई राज खोले हैं।

और पढ़ें: हनीप्रीत का कबूलनामा, पंचकूला हिंसा में थी शामिल

पंचकूला की अदालत ने 25 सितंबर को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया था।

हरियाणा पुलिस ने इन तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और डेरा प्रमुख को सीबीआई द्वारा दोषी ठहारए जाने के बाद उसे भगाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।

राम रहीम को 20 साल कठोर कारावास के साथ 30 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। उसके दोषी सिद्ध होते ही हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में भड़की हिसा में 38 लोग मारे गए थे और 264 लोग घायल हुए थे। इसके साथ ही दिल्ली और पंजाब के कई हिस्सों में हिंसा की खबरे आई थीं।