logo-image

राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा- 'हमला हुआ तो हम गोलियां नहीं गिनेंगे'

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'अगर भारत पर हमला हुआ तो हम गोलियां नहीं गिनेंगे।'

Updated on: 08 Oct 2016, 11:16 PM

बाड़मेर:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'अगर भारत पर हमला हुआ तो हम गोलियां नहीं गिनेंगे।' राजनाथ ने कहा, 'दूसरे की जमीन पर कब्जा करना हमारी फितरत नहीं है। जंग की शुरुआत भी हम नहीं करते। लेकिन अगर हम पर हमला हुआ तो एक बार ट्रिगर दबने के बाद गोलियां नहीं गिनेंगे।

राजनाथ सिंह दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। जहां उन्होंने शनिवार को बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हम 'वसुधैव कुटुंबकम' की परंपरा में यकीन रखते हैं।

मुनाबाव पोस्ट पर राजनाथ ने बीएसएफ के जवानों से भी मुलाकात की।

जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं। इस बीच राजनाथ ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया है। बीएसएफ की सराहना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अतंरराष्ट्रीय सीमा पर बुनियादी ढ़ांचे में सुधार के लिए काम कर रही है।