logo-image

'हिंदू पाकिस्तान' की टिप्पणी पर आलोचनाओं के बाद थरूर ने कहा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 'हिंदू पाकिस्तान' वाली अपनी टिप्पणी पर आलोचना से घिरने के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।'

Updated on: 13 Jul 2018, 09:07 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 'हिंदू पाकिस्तान' वाली अपनी टिप्पणी पर आलोचना से घिरने के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।'

दरअसल, शशि थरूर ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोबारा जीतकर आती है तो यह देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा।

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने शशि थरूर के इस बयान से किनारा कर लिया है।

आलोचनाओं से घिरने के बाद शशि थरूर ने शुक्रवार देर रात किशोर कुमार के द्वारा गया हुआ 1971 की हिट बॉलीवुड फिल्म 'अमर प्रेम' के गाने को ट्वीट किया।

शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए यूट्यूब का लिंक शेयर किया, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना।'

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा था, 'अगर बीजेपी दोबारा लोकसभा चुनाव जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान वैसा नहीं रह जाएगा जैसा हम जानते हैं।'

उन्होंने कहा कि दोबारा बीजेपी के जीतने के बाद उनके पास भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए सब कुछ होगा और वे एक नया संविधान लिखेंगे।

शशि थरूर ने कहा, 'वो नया संविधान हिंदू राष्ट्र के संजोए गए सिद्धांतों पर होगा जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को मिटा देगा। जिससे हिंदू पाकिस्तान की स्थापना हो जाएगी।'

इस बयान पर आलोचनाओं के बावजूद शशि थरूर अपने बयान पर कायम हैं। हालांकि बीजेपी थरूर के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है।

वहीं शशि थरूर के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था, 'शशि थरूर ने कहा है कि अगर 2019 में बीजेपी सत्ता में दोबारा आएगी तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। शर्मनाक, कांग्रेस पार्टी भारत को नीचा दिखाने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।'

संबित पात्रा ने कहा था कि 'हिंदू आतंकवाद' से लेकर 'हिंदू पाकिस्तान' तक कांग्रेस की पाकिस्तानी तुष्टीकरण की नीतियां बेमिसाल है।

और पढ़ें: 'कागजी शेर' मोदी, अमेरिकी दबाव में तेल के आयात में की कटौती: कांग्रेस