logo-image

हिमाचल विधानसभा चुनाव : 'धूमिल' हुए धूमल, सीएम उम्मीदवार होकर भी हारे

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 बेहद रोचक हो रहा है। हिमाचल चुनाव में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार रहे प्रेम सिंह धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए हैं।

Updated on: 18 Dec 2017, 07:49 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 बेहद रोचक हो रहा है। हिमाचल चुनाव में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार रहे प्रेम सिंह धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए हैं।
मतगणना के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की।

कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने प्रेम सिंह धूमल को 2933 वोटों से हराया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को अपने विश्वासपात्र से चुनावी जंग करनी पड़ी है। आज एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बने कांग्रेस के राजेंद्र राणा कभी प्रेम कुमार धूमल के बेहद करीबी थे।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत के रुझान से गिरकर संभला बाज़ार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

राणा ने 2012 में निर्दलीय के रूप में हमीरपुर से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी अनिता वर्मा को 14,155 मतों से हराया था। लेकिन इस बार वह सुजानपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

धूमल ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में राणा को मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त किया था, लेकिन 2012 में चुनाव टिकट न मिलने पर राणा निर्दलीय के रुप में मैदान में उतर गए थे। उन्होंने धूमल से अपनी राहें जुदा कर लीं थी।

साल 2014 में कांग्रेस के टिकट पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे।

और पढ़ें: आधार से अब तक 14 करोड़ पैन कार्ड और 70% बैंक खाते जोड़े जा चुके हैं: UIDAI अधिकारी