logo-image

शांता कुमार का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा हिमाचल में वीरभद्र सरकार अदालतों में चल रही है

शांता कुमार ने मंडी में बीजेपी के रथ यात्रा के दौरान कहा कांग्रेस सरकार अदालतों में चल रही है।

Updated on: 26 Jun 2017, 11:39 AM

highlights

  • हिमाचल के बीजेपी नेता शांता कुमार का सीएम वीरभद्र सिंह पर हमला
  • राज्य में कांग्रेस सरकार अदालतों में चल रही है: शांता कुमार

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद शांता कुमार ने राज्य के वीरभद्र सरकार पर निशाना साधा है। शांता कुमार ने मंडी में बीजेपी के रथ यात्रा के दौरान कहा कांग्रेस सरकार अदालतों में चल रही है।

शांता कुमार ने रथ यात्रा के बाद पत्रकारों से कहा, 'परिवर्तन यात्रा से हिमाचल प्रदेश में बदलाव आने वाला है। राज्य में कांग्रेस के खिलाफ परिवर्तन की लहर है और ये लहर बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ही रुकेगी।'

इतना ही नहीं शांता कुमार ने वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिस सीएम को अपराधी कहा जाए और उसे जमानत लेनी पड़े वो राज्य का विकास नहीं करवा सकता।'

ये भी पढ़ें: आज मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 50 सीटों का लक्ष्य रखा है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। हिमाचल में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़ें: ईद की धूम, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई