logo-image

दिल्ली पर बड़े आतंकी हमले की आशंका, लाल किले पर NSG तैनात

दिल्ली पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सरकार ने लाल किले की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एनएसजी तैनात कर दी है

Updated on: 13 Oct 2016, 07:45 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सरकार ने लाल किले की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एनएसजी तैनात कर दी है। त्योहारों को लेकर दिल्ली में आतंकी हमले का अंदेशा सुरक्षा एजेंसिया पहले ही जता चुकी है।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं और जम्मू कश्मीर के पंपोर में आतंकियों से तीन दिन तक सेना की मुठभेड़ चली थी। जिसके बाद बीती रात गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग हुई  जिसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, अजीत डोभाल सहित आईबी और रॉ के प्रमुख भी शामिल हुए ।

गौरतलब है कि खुफिया विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट किया है कि आतंकवादी दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं । खुफिया विभाग के रिपोर्ट के बाद ही लाल किले पर एनएसजी टीम को तैनात किया गया है ताकि अगर लाल किला या फिर पुरानी दिल्ली के किसी इलाके में आतंकी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो एनएसजी तुरंत उसपर जवाबी कार्रवाई कर सके।