logo-image

पटनाः नालंदा मेडिकल कॉलेज में घुसा बारिश का पानी, ICU में तैरती दिखीं मछलियां

बिहार के पटना में बारिश का कहर सामने आया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में बारिश का पानी घुस गया है।

Updated on: 29 Jul 2018, 02:01 PM

नई दिल्ली:

बिहार के पटना में भारी बारिश के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में गंदा पानी घुस गया है। अस्पताल के आईसीयू में पानी घुसने के कारण वहां मछलियां तैरती नजर आई।

शुक्रवार देर रात से जारी बारिश के कारण अस्पताल का हाल बेहाल हो गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज बेड पर हैं जबकि उनके नीचे घुटने भर पानी जमा हुआ है। पानी में घूम-घूमकर डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के आईसीयू में भी पानी भरा हुआ है।

अस्पताल का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है जहां घुटने तक पानी न जमा हो। पानी जमा होने के कारण आईसीयू की मशीनें काम नहीं कर रही है। इस कठिन परिस्थियों में भी मरीजों के परिजन भी वहां डंटे हुए हैं और उनका ख्याल रख रहे हैं।

पानी निकालने को लेकर मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में मोटर तो है लेकिन वो पर्याप्त मात्रा में पानी बाहर नहीं निकाल पा रहा है। पानी भरने के कारण डॉक्टरों, मरीजों सहित उनके परिजनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें