logo-image

भारी बारिश ने केरल से लेकर हिमाचल तक मचाई तबाही, गृह मंत्रालय के मुताबिक- मॉनसून में 1,451 लोगों की मौत

भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने केरल से लेकर कश्मीर तक तबाही मचाई. इस साल आई बारिश के चलते कई राज्यों में आई बाढ़ और भूस्खलन से काफी तबाही हुई है.

Updated on: 25 Sep 2018, 03:30 PM

नई दिल्ली:

भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने केरल से लेकर कश्मीर तक तबाही मचाई. इस साल आई बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन से काफी तबाही हुई है. जनहानि के आंकड़ों के मुताबिक, 1,451 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. सबसे ज़्यादा नुकसान केरल को हुआ है वहां 503 लोगों की जान गई है.

गृह मंत्रालय के डिपार्टमेंट एनईआरसी (NERC) के आंकड़ों के मुताबिक़ केरल में बाढ़ से दो दर्जन से ज्यादा जिले प्रभावित थे. रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 43 लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन से हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में 4 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 7 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बाढ़, वर्षा और भूस्खलन के चलते 299 लोगों की मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में 180 लोगों की असम में 53 लोगों की पश्चिम बंगाल में 250 लोगों की उत्तराखंड में 69 लोगों की और उड़ीसा में 31 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, दाग़ी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं, सरकार बनाए क़ानून

केरल में 46,867 जानवरों की भी इस बारिश के चलते मौत हो गई. दूसरे राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में में 505, पश्चिम बंगाल में 93, उत्तर प्रदेश में 219, उत्तराखंड में 300 और असम में 192 जानवरों की मौत इस साल की खतरनाक बारिश की वजह से हुई है.