logo-image

कम विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ने वाली 26 उड़ानें रद्द

हवा में प्रदूषण और कम विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ से उड़ने वाली 26 विमानों को रद्द कर दिया गया है।

Updated on: 15 Jun 2018, 04:59 PM

नई दिल्ली:

हवा में प्रदूषण और कम विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ से उड़ने वाली 26 विमानों को रद्द कर दिया गया है। इसमें इंडिगो के सात विमान और जेट एयरवेज के आठ विमान शामिल हैं।

इसके अलावा गो एयर के तीन, एयर इंडिया के पांच और विस्तारा एयरलाइन्स, एयर एशिया के एक-एक विमान को कैंसल किया गया है।

वहीं दिल्ली में भी हवा की गुणवत्ता में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली में धुंध का कहर ऐसे ही जारी रहेगा।

पर्यावरण मंत्री के मुताबिक राजस्थान से धूल भरी आंधी दिल्ली की तरफ आ रही है जिसकी वजह से दिल्ली में दिन में भी धुंध दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा, 'राजस्थान से धूल का गुबार उड़कर दिल्ली आ रहा है जिसकी वजह से यहां हवा की गुणवत्ता ख़राब हो गई है और पीएम 10 की मात्रा सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई है। इस बारे में हमने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। अगले एक-दो दिनों में हालात बेहतर होंगे।'

वहीं दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में विजीबिलिटी कम होने के साथ डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी की है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगले दो-तीन मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकले।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें