logo-image

महेश शाह सिर्फ चेहरा है, सारी संपत्ति अमित शाह की है: हार्दिक पटेल

गुजरात के कारोबारी महेश शाह के 14000 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा होने के बाद पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'यह सब संपत्ति अमित शाह की है।'

Updated on: 04 Dec 2016, 11:43 AM

New Delhi:

गुजरात के कारोबारी महेश शाह के 14000 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा होने के बाद पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'यह सब संपत्ति अमित शाह की है।'

हार्दिक ने अपनी अगली ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी कार्यालय कमलम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं तो पता चलेगा कि महेश शाह के संबंध किस नेता से हैं। फोन रिकॉर्डिंग के डीटेल निकालो, सब पता चलेगा।'

वहीं आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत दो महीने पहले 13,680 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए गुजरात के कारोबारी महेश शाह ने कहा कि कुछ कारोबारियों और नेताओं ने अपना ब्लैक मनी इस्तेमाल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया। शनिवार को कहा कि कुछ कारोबारियों व राजनेताओं ने अपने पैसे की घोषणा करने के लिए उनका इस्तेमाल किया, जिनके नाम वह जल्द ही सामने लाएंगे।