logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- मैं राहुल गांधी से मिल रहा हूं, आतंकवादी से नहीं

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला।

Updated on: 19 Feb 2018, 06:22 PM

नई दिल्ली:

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। पटेल ने भोपाल में एक रैली में कहा कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे।

एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, 'मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और भाजपा के खिलाफ प्रचार करूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं मध्यप्रदेश में कई बार आऊंगा। किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाए।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर पटेल ने कहा, 'मैं एक भारतीय से मिल रहा हूं, आतंकवादी से नहीं।'

पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के बारे में मीडिया से पूछे जाने पर हार्दिक पटेल ने कहा, 'बीजेपी काला धन वापिस लाने के साथ सभी नागरिकों को 15 लाख रुपये देने का वादा कर चुकी है। लेकिन नीरव मोदी और विजय माल्या देश का पैसा लेकर भाग रहे है उससे ऐसा लगता है कि लोगों को ही अपने खाते से 15 लाख रुपये देना होगा।'

और पढ़ें: इमरान खान ने 5 बच्चों की मां बुशरा मेनका से की तीसरी शादी

पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे भोपाल प्रवास को लेकर तरह-तरह की बातें कही गईं। यहां तक कहा गया कि 'तुम्हारे आने से जातिवाद होगा'। अगर युवाओं, किसानों और रोजगार की बात करना जातिवाद है तो मुझे यही करना है, लेकिन जो हिंदू और मुसलमान की राजनीति करे, देश को तोड़ने की बात करे, उसे वे लोग जातिवाद नहीं कहते हैं, बल्कि उसे राष्ट्रभक्ति कहते हैं, हमें ऐसे लोगों से राष्ट्रभक्ति का सार्टिफिकेट नहीं चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पूर्वज सरदार पटेल और छत्रपति शिवाजी ने हमारी राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट बड़े अक्षरों में लिख दिया है। हमारे रक्त का एक कतरा जहां भी पड़े, वहां जय जवान जय किसान लिख जाता है। इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश में अभियान जारी रहेगा।'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे? हार्दिक ने कहा कि अच्छा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है और अच्छा काम करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा, 'राज्य में युवाओं, किसानों के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं, किसानों के बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर बात करता रहा हूं और करता रहूंगा। किसानों की बात करना मेरा कर्तव्य और कर्म है, जिसे मैं करता रहूंगा।'

हार्दिक ने कहा, 'देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी भाजपा झूठी राजनीति करती रहेगी और लोगों को तोड़ने का काम भी होगा। जोड़-तोड़ के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है।'

और पढ़ेंः बीफ खाना हैं, तो खाइए, इसका फेस्टिवल क्यूं- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू