logo-image

Happy Republic Day 2019: दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इन संदेशों के जरिए भेजें बधाई

26 जनवरी 2019 को पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस (Happy Republic Day 2019) मनाएगा. इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और साल 1950 को भारत को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित कर दिया गया था.

Updated on: 25 Jan 2019, 01:13 PM

मुंबई:

26 जनवरी 2019 को पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस (Happy Republic Day 2019) मनाएगा. इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और साल 1950 को भारत को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित कर दिया गया था. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को फेसबुक, वॉट्सएप या एसएमएस के जरिए बधाई देते हैं.

आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इस अंदाज में राष्ट्रीय पर्व की बधाई दे सकते हैं...

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दे तुझको हम सब सम्मान!!

ये भी पढ़ें: Republic Day 2019: तिरंगा से बॉर्डर तक, भारतीय गणतंत्र को बखूबी बयां करती हैं ये 5 फिल्‍में

नफरत करना है बुरी बात
देश की उन्नति के लिए चाहिए
हम सबका साथ
ना करो तेरा-मेरा
ये देश तो है हम सबका!!

ये भी पढ़ें: 70th Republic Day: आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, पढ़ें राष्ट्रीय पर्व से जुड़ी सबसे खास बातें

देशभक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय हैं हम!!

ये भी पढ़ें: एक से बढ़कर एक हैं देशभक्ति के ये गाने, जो आपको भर देंगे जोश से

आओ झुककर सलाम करें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है!!

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के अलावा 26 जनवरी और क्‍यों है खास, जानें इतिहास के पन्‍नों से

अलग है भाषा, धर्म, जात और प्रांत
लेकिन हम सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ!!