logo-image

2014 लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत का आधा श्रेय राहुल गांधी को: राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का आधा श्रेय राहुल गांधी को जाता है

Updated on: 29 Oct 2017, 12:08 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का आधा श्रेय राहुल गांधी को जाता है क्यूंकि मतदाताओं को राहुल का गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाया जाना रास नहीं आया।

ठाकरे ने कहा कि वर्तमान रुख और रिपोर्ट इशारा करते हैं कि सत्ताधारी बीजेपी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव हार सकती है। उन्होंने कल्याण में शुक्रवार रात पत्रकारों से कहा, ‘2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत का आधा श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। जिस तरह उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान मोदी का मजाक उड़ाया, उससे मोदी को चुनाव जीतने में मदद मिली।'

उन्होंने कहा कि बाकी श्रेय 15 फीसदी सोशल मीडिया, करीब 10-20 फीसदी बीजेपी कार्यकर्ता और आरएसएस को जाता है। उन्होंने जीत के लिए मोदी लहर को भी वजह बताया।

राज ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं और मोदी लहर खत्म हो चुकी है। राऊत ने कहा, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम है। उन्हें पप्पू कहना गलत है।'

नकवी का अहमद पर हमला, कहा- कांग्रेस का 'हाथ' आतंकियों के 'साथ'

गुजरात चुनाव के बारे में राज ठाकरे ने कहा, ‘हाल के रुख और रिपोर्ट इस बात का संकेत है कि सत्तारुढ़ दल के चुनाव हारने की संभावना प्रबल है। मोदी की जनसभाओं के कुछ दृश्य जो सामने आ रहे हैं, दर्शाते हैं कि लोग उनके भाषण के बीच में ही समूह में जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुआ। इससे भी व्यक्ति को संदेश तो मिल ही जाता है। '

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को 150 से अधिक सीटें भी मिल जाती हैं तो इसे ईवीएम का चमत्कार ही समझा जाना चाहिए। गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को होगा और परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।

चिदंबरम ने नोटबंदी की तुलना सुनामी से की, बताया मानव निर्मित आपदा