logo-image

गुरदासपुर की हार पर शत्रुघ्न का पार्टी को प्रवचन, कहा- हमें आइना देखना चाहिये

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की हार को पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Updated on: 16 Oct 2017, 03:11 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की हार को पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस हार की आशंका थी क्योंकि पार्टी ने जिसे टिकट दिया जाना चाहिये था उसे नहीं दिया गया।

शत्रुघ्न ने कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा, 'जैसी आशंका थी, गुरदासपुर उपचुनाव में हमें करीब दो लाख वोटों के अंतर से अपमानजनक हार मिली है। इसकी आशंका इसलिये भी थी क्योंकि विनोद खन्ना के करीबियों को टिकट नहीं दिया गया।'

उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा है, 'मुझे अपने पार्टी के लोगों से प्यार और पार्टी को फाडबैक देना जरूरी है। ताकि आत्म मंथन किया जा सके।'


उन्होंने सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा है कि सिद्धू का छोड़कर जाना हमारे परफॉरमेंस पर असर डाला है। उन्होंने कहा कि हमें आइना देखना देखना चाहिये और लोगों के मू़ड को समझते हुए समझना चाहिये कि क्या होने वाला है।

और पढ़ें: गुरदासपुर उप-चुनाव: कांग्रेस, बीजेपी और आप के लिये क्या हैं मायने