logo-image

गुजरात: रुपाणी के शपथ ग्रहण के लिए पंडाल तैयार करते वक्त हादसे में एक मजदूर की मौत

गुजरात के नए सीएम विजय रुपाणी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कार्यक्रम वाली जगह पर एक मजदूर की मौत हो गई।

Updated on: 25 Dec 2017, 08:08 PM

highlights

  • विजय रुपाणी के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर हादसा
  • पंडाल तैयार करते वक्त एक मजदूर की मौत

 

नई दिल्ली:

गुजरात के नए सीएम विजय रुपाणी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कार्यक्रम वाली जगह पर एक मजदूर की मौत हो गई।

हादसा गांधीनगर सचिवालय के हेलिपेड ग्राउंड पर पंडाल निर्माण के दौरान हुई। पंडाल की छत पर काम कर रहे तीन मजदूर नीचे गिर गए। घायल तीनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक पंडाल बनाने की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई थी। पंडाल के निर्माण के दौरान ही काफी ऊंचाई पर क्रेन से मजदूर नीचे गिए गए थे।

बताया जा रहा है कि क्रेन की मदद से पंडाल की छत पर काम कर रहे मजदूरों ने बेल्ट नहीं पहन रखा था और जैसे ही क्रेन को झटका लगा मजदूर नीचे गिर गए।

विजय रुपाणी 26 दिसंबर को दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़़ें: पीएम मोदी बोले, विकास के हर कार्य को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं

रुपाणी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, भारतीय अधिकारी भी थे मौजूद