logo-image

राजनाथ सिंह ने कहा, चुनाव परिणाम मोदी सरकार की नीतियों पर मुहर

गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम के रुझानों पर कहा कि जिस तरह के रुझान आ रहे हैं उससे पता चलता है कि लोगों में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगा दी है।

Updated on: 18 Dec 2017, 12:05 PM

नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम के रुझानों पर कहा कि जिस तरह के रुझान आ रहे हैं उससे पता चलता है कि लोगों में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगा दी है।

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि बीजेपी दोनों राज्यों में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा, 'हमें दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिये पूर्ण बहुमत मिलेगा।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के परिणाम मोदी सरकार की नीतियों पर जनता का मुहर है तो उन्होंने कहा, 'बिलकुल, सरकार पर मुहर है।'

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'विकास नीति का मूल मंत्र है और लोग मोदी जी के साथ हैं।'

इधर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद पहुंचने पर कार से निकलते ही मीडिया को नमस्ते किया और अंदर जाते हुए उन्होंने विक्टरी साइन दिखाया।