logo-image

बीजेपी का हमला, कहा- राहुल 'बाबर भक्त' अयोध्या में राम मंदिर का करते हैं विरोध

बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिये ओवैसी और जिलानी से हाथ मिलाया है।

Updated on: 06 Dec 2017, 11:13 AM

नई दिल्ली:

अयोध्या पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती नज़र आ रही है। बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिये ओवैसी और जिलानी से हाथ मिलाया है।

पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिंम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी 'बाबर भक्त' हैं और नेहरू परिवार ने इस्लामी हमलावरों का साथ दिया है।

इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा है। शाह ने राम मंदिर को लेकर राहुल से अपना मत साफ करने को कहा।

मीडिया से बातचीत के करते हुए शाह ने कहा, 'राम मंदिर विवाद को लेकर राहुल गांधी अपना रुख साफ करें कि उनका इस मामले पर क्या विचार है।'

उन्होंने कहा, 'एक तरफ राहुल गांधी गुजरात में मंदिर घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल राम जन्म भूमि मुद्दे को सुलझाने में देर करने की मांग कर रहे हैं।'

और पढ़ें: यूपी: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह, अयोध्या बनी छावनी

बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंम्हा राव ने ट्वीट कर कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया।नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!'

मंगलवार को अयोध्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने आठ फरवरी तक के लिए टाल दी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सभी दस्तावेज जमा कराए जाएं।

सिब्बल ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि कोर्ट में चल रहे मामले का असर बाहर भी होता है। 'राम मंदिर बीजेपी के चुनावी एजेंडे का हिस्सा है। लिहाजा इसकी सुनवाई जुलाई 2019 के बाद किया जाए।'

कोर्ट में दिये गए सिब्बल के इस बयान से बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला तेज़ कर दिया है।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017: जिग्नेश मेवानी के काफिले पर हमला, बीजेपी पर आरोप