logo-image

बीजेपी ने सरदार पटेल, गांधी जैसे नेताओं को उत्पाद में तब्दील कर दिया: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने सरदार पटेल, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को 'उत्पाद' में तब्दील कर दिया है।

Updated on: 09 Dec 2017, 10:05 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने सरदार पटेल, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को 'उत्पाद' में तब्दील कर दिया है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को आणंद में रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा, 'ये सच है कि वो कांग्रेस के साथ थे। लेकिन उन्हें गहराई से समझा जाए तो पाएंगे कि वो गुजरात के दिल की आवाज़ हैं।'

उन्होंने कहा, 'सरदार पटेल न तो नरेंद्र मोदी के हैं और न हि वो राहुल गांधी के या सोलंकी के, वो गुजरात या भारत के भी नहीं, बल्कि वो पूरी दुनिया के हैं।'

राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा उनका सम्मान करेगी। लेकिन एक बात कहना चाहूंगा, सरदार पटेल, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस हो, ऐसा लगता है इन्हें उन लोगों (बीजेपी) ने उत्पाद में तब्दील कर दिया है।'

और पढ़ें: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने युवाओं से वोट डालने की अपील की