logo-image

चिंदबरम की व्यथा, कहा- जीवन का एक पछतावा, पूर्ण बहुमत वाली सरकार में नहीं रहा वित्त मंत्री

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा है कि उन्हें ज़िंदगी में एकमात्र पछतावा है कि वो कभी भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार के वित्त मंत्री नहीं बन पाए।

Updated on: 15 Nov 2017, 12:09 AM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा है कि उन्हें ज़िंदगी में एकमात्र पछतावा है कि वो कभी भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार के वित्त मंत्री नहीं बन पाए।

यह बात उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कही। पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा, 'मेरी ज़िंदगी में सिर्फ यह पछतावा है कि मैं कभी पूर्ण बहुमत वाली सरकार का वित्त मंत्री नहीं बन रह सका।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विकास को सिर्फ यह कहने से मापा नहीं जा सकता कि यह कहा जाए कि मैं 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन लाने जा रहा हूं।

चिंदबरम ने कहा, 'विकास को सिर्फ यह कहने भर से नहीं मापा जा सकता कि मैं एक लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन लाने जा रहा हूं। विकास का मतलब लुभावनी सुर्खियां बटोरनी वाली खबरों से नहीं है, इसका मतलब है- हेल्थकेयर, साफ हवा, शौचालय, ट्रांसपोर्टेशन, समान न्याय।'

इससे पहले बीते दिनों, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार को जीएसटी को पूरी तैयारी के साथ लागू न करने के लिए आड़े हाथों लिया था। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'गुजरात चुनाव का शुक्रिया, केंद्र सरकार को जीएसटी क्रियान्वयन में विपक्ष और जानकारों के सुझावों पर अमल करना पड़ा।'

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें