logo-image

गुजरात: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई

गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।

Updated on: 23 Nov 2017, 09:35 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। धमकी के बाद रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर एक संदिग्ध वस्तु भी नजर आई थी जिसके बाद लोगों को वहां से हटा दिया गया था।

पुलिस यहां पर स्निफर डॉग के साथ तलाशी ले रही है। इस दौरान स्टेशन पर बम स्क्वॉड के जवान भी पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु इन्हे नहीं मिली है।

बता दें कि इस वक्त गुजरात में चुनावी माहौल है, जिसे देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। 9 नवंबर को पहले दौर की वोटिंग में 89 सीटों पर मतदान होना है। वहीं 14 नवंबर को बाकी 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री भी गुजरात दौरे पर 27 से 29 नवंबर तक रहेंगे और 8 रैलियों को संबोधित करेंगे।

और पढ़ें: सख्त हुआ दिवालिया कानून, राष्ट्रपति ने दिवालिया कानून में बदलाव वाले अध्यादेश को दी मंजूरी

और पढ़ें: हाफिज की रिहाई से नाराज भारत, कहा-आतंकियों को मुख्य धारा में शामिल करने की साजिश रच रहा पाकिस्तान