logo-image

खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट: राहुल

गुजरात के वडोदार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने किसानों की खराब स्थिति और चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाले गुजरात मॉडल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

Updated on: 01 Nov 2017, 11:28 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने किसानों की खराब स्थिति और चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाले गुजरात मॉडल को लेकर मोदी पर निशाना साधाा
  • राहुल ने कहा कि मोदी सरकार विदेश में कही गई बात को सुनती है लेकिन अपनी जनता की बातों को खारिज करती है
  • कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को करंट लगने वाला है

नई दिल्ली:

गुजरात के वडोदरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने किसानों की खराब स्थिति और चुनिंदा उद्योगपतियों को 'फायदा' पहुंचाने वाले 'गुजरात मॉडल' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

राहुल ने इस दौरान एक बार फिर से टाटा की नैनो प्रोजेक्ट को लेकर आम आदमी के हितों की कीमत पर मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को 'फायदा' पहुंचाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'आपने कहीं नैनो को सड़क पर चलते देखा है। पूरे हिंदुस्तान में यह गाड़ी नहीं दिखाई देती है। कहीं नैनो दिखाई नहीं देती है। यह मोदी जी का गुजरात मॉडल है। किसानों से जमीन लिया, पानी लिया लेकिन बदले में कुछ नहीं मिला।'

जबकि 'नैनो के लिए 33,000 करोड़ रुपये का लोन दिया वह भी तकरीबन फ्री में, जबकि इस रकम से गुजरात के किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता था।'
उन्होंने कहा, 'टाटा की नैनो प्रोजेक्ट के बदले में गुजरात की जनता को कुछ नहीं मिला, लेकिन उनकी जमीन और पानी चली गई।'

बीजेपी को लगेगा करंट

सरदार पटेल और गांधी का जिक्त करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात सालों से हिंदुस्तान को रास्ता दिखाता रहा है और 'उस गुजरात को यह बात समझ में आ गई कि शक्ति उसके हाथों में है और उस शक्ति का पूरा फायदा 5-10 उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।'

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार विदेश में कही गई बात को सुनती है लेकिन अपनी जनता की बातों को खारिज करती है। उन्होंने कहा, 'गुजरात चुनाव में बीजेपी को करंट लगने वाला है।'

गुजरात मॉडल में गरीब नहीं

राहुल ने कहा देश की जनता सरकार से रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा चाहता है। लेकिन गुजरात में 90 फीसदी कॉलेज बड़े-बड़े से उद्योगपतियों के हाथों में दे दिए गए हैं, अगर गुजरात का युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 15-20 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

गुजरात चुनाव 2017: राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर वडोदरा पहुंचे, भरूच में करेंगे जनसभा

उन्होंने कहा कि गुजरात में हजारों सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। अस्पतालों को निजी क्षेत्र को दे दिया गया है। 'ऐसे में अगर आपकी जेब में पैसा नहीं है, तो आपका इलाज नहीं होगा।'

उन्होंने कहा, 'गुजरात मॉडल में अगर जेब में पैसा है, तो काम होगा वरना नही।'

रोजगार की बात

राहुल ने एक बार फिर से रोजगार के मामले में विफल रहने पर मोदी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई चीन से है। देश के बाजार में जो कुछ भी बिकता है, वह 'मेड इन चाइना' होता है, न कि 'मेड इन इंडिया' और 'मेड इन गुजरात।' मोदी सरकार का 'मेक इन इंडिया' पूरी तरह से फेल हो चुका है।

सच्चाई यह है, 'चीन में हर 24 घंटे में 50,000 युवाओं को रोजगार मिलता है। दोनों देशों की आबादी करीब एक है लेकिन हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया 24 घंटे में महज 450 लोगों को रोजगार देता है।'

गुजरात चुनाव: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दी आरक्षण पर सोचने के लिए 7 नवंबर तक की मोहलत

मोदी ने 'मेक इन इंडिया' की बात करते हुए राहुल ने कहा कि सब कुछ हिंदुस्तान में बनेगा लेकिन उनके गृह राज्य में '30 लाख युवा बेरोजगार' हैं। वहीं देश भर में मोदी सरकार 'एक साल में करीब एक लाख' युवाओं को रोजगार देती है। उन्होंने कहा, 'गुजरात में रोजगार नहीं है।'

राहुल ने कहा कि गुजरात में 'हर जगह और हर क्षेत्र में चुनिंदा लोगों का कब्जा है और सारा फायदा इन्हीं लोगों की जेब में जाता है।'

नोटबंदी से बर्बाद हुई इकॉनमी

नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौक पर बीजेपी के जश्न मनाए जाने को लेकर राहुल ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में एसएमई क्षेत्र किसी तरह से काम चला रहा था लेकिन 'पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को हंसते हुए बंद कर दिया।'

सरकार के इस फैसले से छोटे किसान, छोटे दुकानदार और कारोबारी, जो नकदी में काम करते हैं, वह पूरी तरह बर्बाद हो गए।

उन्होंने कहा, 'छोटे किसान, कारोबारी और दुकानदार चोर नहीं है लेकिन मोदी जी को यह बात समझ में नहीं आई कि पूरा काला धन नकद में नहीं है और पूरा नकद काला धन नहीं है।'

नकवी ने अहमद पटेल पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस का 'हाथ' आतंकियों के 'साथ'

राहुल ने कहा, 'देश का काला धन जमीन, सोने और स्विस बैंकों में है।' लेकिन वैसे किसी आदमी को जेल भेजा गया जो स्विस बैंक में धन जमा कर बैठा है । उन्होंने कहा, 'विजय माल्या लंदन में बैठा हुआ है, लेकिन उसका कुछ नहीं हो रहा है।'

राहुल ने कहा, 'हमने मोदी जी को जीएसटी पर सुझाव दिया था कि टैक्स का पांच स्लैब नहीं होना चाहिए और इसकी दर 18 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन सरकार ने हमारी बातों को सिरे से नजरअंदाज कर दिया।'

उन्होंने कहा कि मैंने जीएसटी के मामले में अपने नेताओं को वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास भेजा था कि इस पूरी व्यवस्था को आराम से लागू किया जाए ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।

राहुल ने कहा कि मैंने जीएसटी को नया नाम दिया है, 'गब्बर सिंह टैक्स'। क्योंकि यह गरीबों का पैसा और उनकी कमाई को छीनता है।

उन्होंने कहा कि अगर काले धन के खिलाफ सरकार ने काम किया तो वह पैसा कहां गया। मोदी सरकार को यह बताना चाहिए। इस दौरान राहुल ने विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर जेटली पर निशाना साधा

राहुल ने कहा, 'जेटली अपने ऑफिस में बैठते हैं और बाहर के लोग जो उनसे कहते हैं उसे मान लेते हैं। मेरी उनसे सलाह कि वह किसी छोटे या मझोले दुकानदार से पूछ ले कि क्या बदलाव हुआ है, तो उन्हें जवाब मिल जाएगा।'

इस दौरान उन्होंने रैली में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह राज्य के हर घर में जाए और लोगों को बताए कि कांग्रेस की सरकार उनकी सरकार होगी।

उन्होंने कहा कि, 'गुजरात की कांग्रेस सरकार सभी जाति, धर्मों और समुदाय के लोगों की होगी लेकिन पिछले 22 सालों से सरकार को चला रहे 5-10 उद्योगपतियों की बिल्कुल नहीं होगी।'

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का ब्याज मुक्त कर्ज-मुफ्त लैपटॉप का वादा