logo-image

भारतीय मां ने छोड़ा, स्पेन की मां ने गोद लिया: 4 साल की हीर को मिली स्पेनिश मां

2017 में मासूम हीर को अहमदाबाद के रास्ते पर उसकी माँ छोड़ कर चली गयी, तब से हीर शिशु गृह में रहती थी. लेकिन अब हीर स्पेन में रहेगी, क्योंकि स्पेन की रहने वाली ऐना ने हीर को पूरी तरह से भारतीय रीति रिवाज के साथ गोद लिया है

Updated on: 24 Oct 2018, 10:24 AM

अहमदाबाद:

गुजरात के अहमदाबाद के रास्ते पर छोड़ी गई एक बच्ची को आज अपनी माँ मिल गयी है, सगी माँ नही बल्कि उससे भी ज्यादा अछी माँ, आज 4 साल की हीर को स्पेन में रहने वाली ऐना ने गोद लिया है. 2017 में मासूम हीर को अहमदाबाद के रास्ते पर उसकी माँ छोड़ कर चली गयी, तब से हीर शिशु गृह में रहती थी. लेकिन अब हीर स्पेन में रहेगी, क्योंकि स्पेन की रहने वाली ऐना ने हीर को पूरी तरह से भारतीय रीति रिवाज के साथ गोद लिया है. एना रो पड़ी जब उससे पूछा गया कि लड़की ही क्यों और वो भी भारतीय. ऐना अब सिंगल मदर बनी है और पेशे से टीचर हैं.

Ana Pilar Gil de la Puente का कहना है कि, 'मैंने तय किया था कि अगर मेरी शादी 40 तक नहीं होती तो में एक बच्ची को गोद लूंगी. मैंने कुछ वक्त शिशु गृह में बिताया , तभी मैंने तय किया कि में हीर को गोद लूंगी.'

यह भी देखें: करवाचौथ पर चेहरे को दें चांद सा निखार, इन टिप्स को जरूर अपनाएं

साथ ही ऐना ने भारतीय कानून की सराहना करते हुए कहा कि, 'भारतीय कानून भी अडॉप्सन के मामले में सरल है.'

अहमदाबाद के कलेक्टर की मौजूदगी में हीर को पूरे रीति रिवाज और कानूनी प्रकिया के साथ ऐना को सोंपा गया. हीर का पासपोर्ट और बर्थ सर्टिफिकेट भी अब उसकी नई माँ ऐना को सौंप दिया गया है. अहमदाबाद कलेक्टर डा. विक्रांत पांडे ने बताया कि, '2014 से अब तक 81 बच्चों को कानूनी प्रकिया के तहत अडॉप्ट किया गया है, और हम कोशिश करेंगे के ऐसे अडॉप्सन को बढ़ावा मिले ताकि किसी की जिंदगी बदल सके'.