logo-image

जीएसटी के साइड इफेक्ट्स: रेल के AC में सफर करना होगा महंगा

1 जुलाई से देशभर में ऐतिहासिक वस्तु व सेवा कर (GST) लागू होने के बाद एसी में सफर करना महंगा हो जाएगा।

Updated on: 29 Jun 2017, 09:39 AM

नई दिल्ली:

1 जुलाई से देशभर में ऐतिहासिक वस्तु व सेवा कर (GST) लागू होने के बाद एसी ट्रेन में सफर करना महंगा हो जाएगा।

जीएसटी लागू होने के बाद टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जाएगा। यानि की अगर किसी टिकट की लागत फिलहाल 2000 रुपये है तो जीएसटी लागू होने के बाद वह 2010 रुपये की पड़ेगी।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह सेवा कर रेल में केवल एसी और फर्स्ट क्लास में यात्रा करने पर लगता है

अधिकारी ने कहा भारतीय रेलवे में जीएसटी के असर के आकलन के लिए भी एक एडवाइजर की सेवाएं ली गई हैं। चूंकि जीएसटी का पंजीकरण पैन ब्यौरे पर आधारित है इसलिए रेलवे ने अपना पैन पहले ही हासिल कर लिया है।

और पढ़ें: कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में एसजीएसटी अधिनियम पारित