नई दिल्ली:
पूरा देश 68वें गणतंत्र दिवस को मनाने में लगा है और इस समारोह में गूगल भी शामिल हो गया है। गूगल ने गणतंत्र दिवस को समर्पित करते हुए एक विशेष डूडल बनाया है।
भारत का संविधान आज के दिन यानि 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। संविधान लागू करने के इस दिन को गणतंत्र के उत्सव के तौर पर हर साल मनाया जाता है।
2017 में हो रहे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नहयान विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के झंड़ा फहराने के बाद झांकियां निकाली जाएगी। इस झांकी में देश की ताकत और विविधता में एकता को दिखाया जाता है।
इस दिन भारत अपनी सैन्य ताकत दिखाता है। साथ ही झांकियों में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवान अपने करतब दिकाते हैं और अधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करते हैं।
RELATED TAG: Republic Day Of India, Google, Doodle,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें