logo-image

गो एयर के विमान में बम की अफवाह के बाद कोलकाता में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

विमान को खाली कराकर और रनवे से दूर ले जाकर उसकी जांच की गई जिसमें बम की खबर महज अफवाह निकली।

Updated on: 08 Nov 2017, 05:57 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली से कोलकाता जा रही गो एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर के बाद कोलकाता में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

गो एयर की फ्लाइट जी8 127 दिल्ली से उड़ाने भरने के बाद रात करीब 9.30 बजे कोलकाता पहुंची थी। विमान को खाली कराकर और रनवे से दूर ले जाकर उसकी जांच की गई जिसमें बम की खबर महज अफवाह निकली।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते 30 अक्टूबर को मुबंई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान के बाथरूम में एक नोट मिला था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने मेट्रो किराया घटाने और ईंट भट्ठे को बंद करने का दिया आदेश

उस नोट में विमान को हाइजैक करने की धमकी दी गई थी साथ ही विमान को पीओके ले जाने को कहा गया था।

हालांकि नोट मिलने के बाद विमान के रूट को बदल दिया गया था और उसे अहमदाबाद में उतार दिया गया था।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद ATM हुए खाली तो PAYTM हो गया था मालामाल