logo-image

गोवा में वोटिंग ख़त्म, दर्ज़ की गई 83 प्रतिशत मतदान

गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग में बूथ के सामने सुबह सुबह से लाइन देखी गई।

Updated on: 04 Feb 2017, 05:33 PM

highlights

  • गोवा में 40 सीटों के लिए हो रहा है मतदान, पर्रिकर का दावा- 'बीजेपी की सरकार बनेगी'
  • गोवा में 251 प्रत्याशी मैदान में, महिला उम्मीदवारों की संख्या 19
  • आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर लड़ रही है चुनाव

नई दिल्ली:

गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पोलिंग बूथ भारी संख्या में लोग मतदान डालने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे तक गोवा में 34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जिसमें नॉर्थ गोवा में 35 प्रतिशत और साउथ गोवा में 32 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। 

सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग के लिए सुबह सुबह ही भारी संख्या में लोग बूथ के पास पहुंचने लगे। मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। महिलाओं से लेकर बड़ें बुजुर्गों तक सभी तक बढ़चढ़ कर वोटिंग बूथ की तरह आ रहे हैं। सुबह 9 बजे तक गोवा में कुल 15 प्रतिशत मतदान डाले गये हैं। जिसमें नॉर्थ गोवा में 16 प्रतिशत हुई हैं और साउथ गोवा में 14 प्रतिशत की वोटिंग हुई हैं।

देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी अपना मत डाला साथ ही वोट डालने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि भारी संख्या में लोग आकर वोटिंग करेंगे और एक बार फिर से गोवा में बीजेपी अपनी सरकार बनायेगी। साथ ही गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भी अपना वोट दर्ज कराया।

गोवा में शाम 5 बजे वोटिंग ख़त्म हो गई। कुल 83 प्रतिशत मतदान दर्ज़ की गई है।

शाम 4:00 बजे तक

गोवा में दोपहर 3 बजे तक 67% वोटिंग दर्ज़ की गई,  शाम 5 बजे तक होगा मतदान।

दोपहर- 12. 35 बजे

एक बजे तक नॉर्थ गोवा में 55 प्रतिशत, साउथ गोवा में 52 प्रतिशत वोट डाले गए। गोवा में एक बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत 53 प्रतिशत

11:40 बजे

सुबह 11 बजे तक गोवा में 34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जिसमें नॉर्थ गोवा में 35 प्रतिशत और साउथ गोवा में 32 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। 

11:35 बजे

महिलाओं के बनायें गये स्पेशल पोलिंग बूथ में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा की संख्या में वोट डालने के लिए आ रही हैं। 

11:27 बजे

गोवा में मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग अपनी सरकार चुनने के लिए वोटिंग बूथ जा रहे हैं। 75 साल की एक बुर्जुग महिला ने भी गोवा के मडगॉव में भी अपना वोट दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें- Live: पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

10:55 बजे

गोवा में आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर पर बीजेपी के श्रीपद नाइक ने कहा, 'बीजेपी पर थोड़ा सा फर्क पड़ेगा, 4000 से 1000 हजार वोट कम हो जाएगा, पर बीजेपी ही जीतेगी'।

इस बार का गोवा चुनाव कई मायनों में रोमांचक होने वाला है। पहली बार गोवा में चुनाव के दौरान त्रिकोणीय राजनीतिक संघर्ष देखने को मिल रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी की धमक से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इससे पहले के गोवा चुनाव में मुकाबला सिर्फ दो पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ करती थी।

9:30 बजे

सुबह 9 बजे तक नॉर्थ गोवा में 16 प्रतिशत हुई हैं और साउथ गोवा में 14 प्रतिशत की वोटिंग हुई हैं। कुल मिलाकर गोवा में वोटिंग प्रतिशत 15 फीसदी रहा

9:09 बजे

गोवा की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले मडगॉव में भी मतदान जारी है। बड़ी संख्या में सीनियर सिटिज़न भी मतदान के लिए वोटिंग बूथ पहुंच रहे हैं।

इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने में यहां क्लिक करें

8:27 बजे

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने नॉर्थ गोवा के आरमबोल से अपना वोट डाला। 

यह भी पढ़ें- LIVE: पंजाब की 117 सीटों के लिये मतदान शुरू, 1145 उम्मीदवार मैदान में

7.30 बजे

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने डाला वोट

वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा- 'शुरुआती रुझान बताते हैं कि आज गोवा में पिछले साल के 84 फीसदी से भी ज्यादा मत डाले जाएंगे। बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी'

सुबह- 7.12 बजे

सुबह- 6.55 बजे

यह भी पढ़ें- गोवा में शनिवार को 40 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान

आंकड़ों की नजर में चुनाव

शनिवार को विधानसभा की कुल 40 सीटों के लिए राज्य के 11,10,884 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 5,46,742 पुरुष और 5,64,142 महिला वोटर हैं। यानी गोवा उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां सत्ता की चाबी महिला वोटरों के हाथ में है। कुल 1,642 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

1642 मतदान केन्द्र

गोवा में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र कुल 1642 मतदान केन्द्रों पर मतदान होने हैं। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर एक एक ईवीएम मशीन के अलावा 200 अतिरिक्त ईवीएम रिज़र्व रखे गये हैं।

251 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर

इस बार कुल 251 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 19 महिला उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने 36 प्रत्याशियों पर दांव लगाया है, आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही ह। वहीं कांग्रेस के कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं। एमजीपी के 25, एनसीपी के 17 और निर्दलीय 58 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- गोवा विधानसभा चुनाव 2017: क्या होगा चुनावी मुद्दा, क्यों बदल रहा है समीकरण?