logo-image

गोवा : मुश्किल में पर्रिकर सरकार, 16 MLA के साथ कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

गोवा में कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार शाम यानी आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने सदन में बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग की. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के 14 विधायकों ने कहा कि वह पर्रिकर सरकार को बर्खास्त करें और उनकी पार्टी को सरकार गठन के लिए बुलाए.

Updated on: 18 Sep 2018, 09:29 PM

नई दिल्ली:

गोवा में कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार शाम यानी आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने सदन में बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग की. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के 14 विधायकों ने कहा कि वह पर्रिकर सरकार को बर्खास्त करें और उनकी पार्टी को सरकार गठन के लिए बुलाए.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की ख़राब तबीयत के बीच कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बता दें कि गोवा में कांग्रेस के कुल 16 विधायक हैं. कांग्रेस का कहना है कि उसके पास एक एनसीपी विधायक समेत 17 विधायकों का समर्थन है.

और पढ़ें : AIIMS में भर्ती मनोहर पर्रिकर का हाल जानने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ, कैंसर से जूझ रहें है गोवा के सीएम

सोमवार को यानी कल गोवा कांग्रेस के विधायक दल के नेता सी. कावलेकर ने कहा, 'हम सूबे में सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमें पहले ही मौका दिया जाना चाहिए था. देखें आज सरकार किस तरह से काम कर रही है. सरकार होते हुए भी न करे बराबर है. हमारे पास संख्याबल है, इसलिए हम सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. गवर्नर कल यहां पणजी में होंगी. हमने उनसे सरकार गठन के निमंत्रण के लिए अनुरोध करेंगे.'

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा में कांग्रेस 16 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा के 14 विधायक हैं, और उसे गोवा फारवर्ड के तीन और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन विधायकों और एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

और पढ़ें : गोवा में भाजपा की टीम ने पूर्व विधायकों से मुलाकात की