logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए AIIMS में भर्ती, विशेष विमान से लाए गए

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिल्ली के AIIMS में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर डॉक्टरों की टीम में निगरानी में हैं.

Updated on: 15 Sep 2018, 02:27 PM

नई दिल्ली:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिल्ली के AIIMS में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर डॉक्टरों की टीम में निगरानी में हैं. गिरती सेहत के कारण मनोहर पर्रिकर विशेष चार्टर्ड विमान से AIMS के लिए रवाना हुए. पर्रिकर ने विभागों का बंटवारा किए जाने की चर्चा के बीच स्पीकर प्रमोद सावंत और डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो के साथ बैठक भी की. लोबो ने पणजी से 15 किलोमीटर दूर एक गांव कैंडोलिम के निजी अस्पताल में पर्रिकर से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया, 'मौजूदा मंत्रियों को आज विभागों का बंटवारा किया जाएगा ताकि गोवा प्रशासन का सुचारू रूप से चल सके और मंत्रीगण किसी भी फाइल पर फैसले ले सकें. वह 48 विभागों का बंटवारा करेंगे, लेकिन दो या तीन विभाग जैसे गृह, वित्त, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन अपने पास रखेंगे.'

और पढ़ें: पीएम नरेन्‍द्र मोदी के लिए नहीं रोका गया ट्रैफिक, लाल बत्‍ती पर भी रुका काफिला

महत्वपूर्ण विभागों के अलावा पर्रिकर के पास फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकाईकर को आवंटित विभाग भी हैं, ये दोनों भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

पर्रिकर को एडवांस पैंक्रियाज कैंसर का पता इस साल फरवरी में चला था. उन्होंने न्यूयार्क में मार्च से तीन महीने तक इसका इलाज कराया. वह इस साल जून में गोवा लौट आए थे. इसके बाद 10 अगस्त को पर्रिकर एक बार फिर इलाज की समीक्षा के लिए अमेरिका गए थे.