logo-image

GJM प्रमुख गुरुंग से साधा निशाना, कहा- छापे में ममता का हाथ, समर्थकों ने थाने, अस्पताल में लगाई आग

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

Updated on: 16 Jun 2017, 04:51 PM

नई दिल्ली:

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने सीएम ममता के आदेश पर ही उनके घर और ऑफिस में अवैध तरीके से छापा मारा है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन का ये कदम लोकतंत्र को खतरे में डालता है।

दार्जीलिंग में बांग्ला भाषा और अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मद्देनज़र सरकार ने इलाके में सेनाकी तैनाती की है। लेकिन जीजेएम के ने इलाके में बंद की का आह्वान किया है।

गुरुंग ने अपने घर और ऑफिस पर हुए छापे का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार के इस कदम का उत्तर उनके कार्यकर्ता देंगे।

राज्य पुलिस ने जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के दार्जिलिंग स्थित ऑफिस पर छापेमारी कर हथियार और पैसे बरामद किया है।

जीजेएम के समर्थक इस छापेमारी को लेकर नाराज़गी जताई है और कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की। समर्थकों ने थाने और स्वास्थ्य केंद्र में आग लगा दी।

राज्य पुलिस ने जीजेएम के ऑफिस को सील कर दिया है और हालात पर काबू पाने के लिए दार्जीलिंग और आस-पास के इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

इधर दार्जीलिंग की घटना और बिगड़ते हालात के मद्देनज़र में बिगड़े हालातों के बाद केंद्र ने पश्चिम बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।