logo-image

गौरी लंकेश हत्या मामले में आरोपी नवीन कुमार नार्को टेस्ट के लिए तैयार

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी के टी नवीन कुमार नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हो गया है। इस बात की जानकारी आरोपी के वकील ने बुधवार को दी।

Updated on: 27 Jun 2018, 08:08 PM

नई दिल्ली:

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी के टी नवीन कुमार नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हो गया है। इस बात की जानकारी आरोपी के वकील ने बुधवार को दी।

वकील ए वेदमूर्ति ने कहा,' मेरे मुवक्किल ने गौरी लंकेश हत्या मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए नार्को विश्लेषण परीक्षण कराने के लिए अपनी सहमति दे दी हैं। हमने सिविल कोर्ट में इसको लेकर आवेदन किया है।'

गौरतलब है कि मंगलवार को स्थानीय सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब वकील ने केस की जांच कर रही एसआईटी की टीम पर आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद से हत्या को लेकर कोई जांच नही कराई है। इस पर अदालत ने अधिवक्ता से पूछा कि क्या आरोपी नार्को जांच कराने के लिए तैयार हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारोंं की हुई पहचान, पाकिस्तानी निकला हत्यारा नावेद, पुलिस ने किया दावा

बता दें कि गौरी लंकेश मर्डर केस में आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद अभी एसआईटी को केस सुलझाने में वक्त लग रहा है। हालांकि एसआईटी दावा है कि वह इस केस को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

एसआईटी को अभी भी हत्या में इस्तेमाल हुई बंदूक और उस बाइकसवार की तलाश है, जो हत्या के आरोपी को घटनास्थल तक ले गया था।

एसआईटी ने दावा किया है कि हत्या के मुख्य आरोपी परशुराम वाघमोरे ने कबूल किया है कि उसने गौरी लंकेश की हत्या की थी।

और पढ़ें: बंद होगी आतंक की फंडिंग, FATF में ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पाकिस्तान लाएगा 26 सूत्रीय ऐक्शन प्लान