logo-image

ओडिशा में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई के गैस एजेंसी पर पड़ा छापा

ओडिशा में सतर्कता ने शनिवार को कई पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर छापेमारी की जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई की तलचर स्थित गैसी एजेंसी भी शामिल हैं।

Updated on: 14 Jan 2017, 11:26 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा में सतर्कता ने शनिवार को कई पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर छापेमारी की जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई की तलचर स्थित गैसी एजेंसी भी शामिल हैं।

सर्तकता विभाग के अधिकारियों ने प्रधान गैस सर्विस नाम की एजेंसी के ऑफिस, गोदाम और इसके मालिक सौमेंद्र के निजी आवास पर भी छापा मारा। राज्य के अन्य स्थानों पर भी पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर छापे मारे गए हैं।

 दिलचस्प है कि ये छापे बीजद के नेताओं पर चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्तता पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बाद मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट पर नहीं देगा होगा कोई अतिरिक्त चार्ज: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी सरोज साहू, बीजद सांसद रविंद्र जैना और बीजद के विधायक प्रभात विस्वाल के ठिकानों पर छापे मारे थे।

 इस छापेमारी के खिलाफ बीजद के नेताओं ने यहां सीबीआई कार्यालय के सामने धर्मेद्र प्रधान का पुतला जलाया।

ओडिशा के सर्तकता निदेशक आर. पी. शर्मा ने बताया, 'राज्य भर में कुछ पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर जांच के लिए अचानक कार्रवाई की गई है। इसमें सर्तकता विभाग के अधिकारियों के साथ नागरिक आपूर्ति और मापतौल विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।'