logo-image

लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में आई स्थिरता, जानें आज का रेट

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट के बाद बुधवार को इसके दामों में स्थिरता देखी गई.

Updated on: 26 Dec 2018, 07:17 AM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट के बाद बुधवार को इसके दामों में स्थिरता देखी गई. वहीं मंगलवार को पेट्रोल की कीमतें साल के सबसे निचले स्तर 69.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. इंडियन ऑयल कॉर्प की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पेट्रोल 69.89 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा गया था.

चेन्नई में भी मंगलवार को पेट्रोल की कीमत इस साल के सबसे निचले स्तर पर रही और यह 72.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा गया, जबकि सोमवार को यह 72.38 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था.

घरेलू बाजार में ईधन की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में गिरावट आई है.

हालांकि चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया और ये क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर की दर पर बनी रही.