logo-image

दिल्ली में बनेगा नया मध्य प्रदेश भवन, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया शिलान्यास

दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का शिलान्यास शनिवार (12 जनवरी) को किया गया. यह भवन दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है.

Updated on: 12 Jan 2019, 04:45 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का शिलान्यास शनिवार (12 जनवरी) को किया गया. यह भवन दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है. भवन का शिलान्यास सीएम कमलनाथ ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई सोच के साथ काम करेंगे और इस भवन को कमाई का स्रोत भी बनाया जाएगा. इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की मौजूदगी की तारीफ भी की है. बढ़ती चुनौतियों के बीच आज दिल्ली में एक नए भवन की जरूरत थी, लिहाजा एक नए भवन का शिलान्यास आज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : हमें बीजेपी में पहले दिन से सिखाया जाता है, स्वंय से बड़ा दल और दल से बड़ा देश: पीएम मोदी

5989 वर्ग मीटर में फैले इस भवन में 2 वीवीआईपी सुइट्स, 67 डीलक्स कमरे सहित कुल 105 कमरों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा मीटिंग हॉल कन्वेंशन, हॉल ऑडिटोरियम और एक भोजनालय मौजूद है. इसके साथ इसमें भव्य दर्शन का निर्माण होगा. पार्किंग की व्यवस्था के लिए बेसमेंट भी बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 150 करोड़ पर है जो 2 वर्षों में बनकर तैयार होगा.