logo-image

पूर्व पीएम वाजपेयी इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, जानें उसका लक्षण

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। 11 जून को दिल्ली के एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी को भर्ती कराया गया था।

Updated on: 15 Aug 2018, 11:24 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। 11 जून को दिल्ली के एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी को भर्ती कराया गया था। पिछले 9 सप्ताह से उनका इलाज एम्स में चल रहा है।

किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और पेशाब में परेशानी होने की वजह से उन्हें यहां भर्ती कराया गया है। एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
93 साल के वाजपेयी डिमेंशिया (मनोभ्रांस) से पीड़ित हैं। डिमेंशिया में सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है। याददाश्त कमजोर पड़ने लगती है। यानी शख्स को भूलने की बीमारी हो जाती है। डिमेंशिया के लक्षण कई रोगों के कारण पैदा हो सकते है। ये सभी रोग मस्तिष्क की हानि करते हैं। 

इसे भी पढ़ें : यहां पढ़िए लफ्जों के जादूगर वाजपेयी की मशहूर कविताएं

डिमेंशिया पीड़ित व्यक्ति की स्थिति साल दर साल अधिक बिगड़ती जाती है। एक अवस्था ऐसा आता है जब साधारण से साधारण काम में भी दिक्कत होने लगती है, जैसे कि चल पाना, बात करना, या खाना ठीक से चबाना और निगलना, और वे छोटी से छोटी चीज के लिए भी निर्भर हो जाते हैं। वे बिस्तर पर पड़ जाते है, और आखिरी वक्त आ जाता है।

डिमेंशिया बीमारी के लक्ष्ण

  • जरूरी चीजें भूल जाना (खाना खाया या नहीं जैसी बातें)
  •  रोजमर्रा के काम में दिक्कत महसूस करना
  • कपड़े सही से नहीं पहनना, साफ-सुथरा न रख पाना
  • तारीख, महीना भूल जाना
  • गिनती करने में दिक्कत, बोलने में तकलीफ
  • बोलते-लिखते हुए गलत शब्दों का प्रयोग
  • शब्दों के अर्थ न समझ पाना
  • चीज़ों को गलत, अनुचित जगह पर रख छोड़ना
  • अकेले और गुमसुम रहना
  • बिना कारण ही बौखला जाना, चिल्लाना, रोना
  • अजीबों गरीब बातें करना, भद्दी भाषा का इस्तेमाल करना, अश्लील हरकतें करना

और पढ़ें : AIIMS में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, पीएम मोदी समेत मिलने पहुंचे कई नेता