logo-image

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का दावा, इंटरपोल ने सभी आरोपों से किया मुक्त

आपीएल के पूर्व चेयरमैन और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ललित मोदी ने आज सुबह ट्विट कर के जानकारी दी कि इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस वापस ले लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है

Updated on: 28 Mar 2017, 09:03 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ललित मोदी ने आज सुबह ट्विट कर के जानकारी दी कि इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस वापस ले लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है इंटरपोल ने भारत के अनुरोध पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस वापस ले लिया है और अब मैं दुनियाभर में कहीं भी आने जाने के लिए आजाद हूं।'

उन्होंने ट्विटर-इंस्टाग्राम पर इंटरपोल की तरफ से जारी फैसले की एक कॉपी पोस्ट की है।

ललित मोदी पर कई आरोप लगे हैं। ललित मोदी के खिलाफ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के उल्लंघन का मामला ईडी में चल रहा है। साल 2014 में बीजेपी नेताओं जिनमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी नाम है के साथ नजदीकी के खुलासे के बाद ललित मोदी फिर चर्चा में आए थे।

और पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन पर दी विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई