logo-image

45 साल के हुए 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंडुलकर, खिलाड़ियों ने बताया प्रेरणा

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Updated on: 24 Apr 2018, 01:29 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से लेकर बॉक्सिंग स्टार विजेंदर सिंह और वीवीएस लक्ष्मण से लेकर प्रज्ञान ओझा तक जैसे क्रिकेटरों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन को जन्मदिन की बधाई दी और उनके साथ बिताए यादगार लम्हों को तस्वीर के जरिए साझा किया।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तेंडुलकर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'साल 2003 में सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर उन्होंने जो फोकस और प्रबलता दिखाई थी जो मुझे आजतक याद है। सेंचुरियन में उनके साथ बिताए पल मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे पलों में से एक है। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि हमने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था बल्कि मैं उस पल का गवाह था जब उम्र में 22 साल के अंतर वाले शख्स ने क्रिकेट को लेकर अपनी प्रबलता दिखाई थी। सचिन अद्भुत इंसान हैं।'

पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ बल्लेबाज रह चुके वीवीएस लक्ष्मण ने सचिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'आप हमारे लिए हमेशा एक प्रेरणा रहेंगे, यह देखकर बेहद अच्छा लगता है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी आप समाज की भलाई के लिए शानदार काम कर रहे हो।'

वहीं बॉक्सिंग स्टार विजेंदर सिंह ने सचिन को बर्थ डे की बधाई देते हुए सोसल मीडिया पर लिखा, 'अभी भी सचिन-सचिन की आवाज हमारे रोंगटे खड़े कर देता है। एक ऐसा आदमी जिसने 24 सालों तक इस देश को एक भावना में बांधे रखा। आपको और शक्ति मिले।'

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली बैडमिंटन प्लेयर एन सिक्की रेड्डी ने सचिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, सचिन कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनको दुनिया की हर खुशी मिले।

और पढ़ें: CJI के खिलाफ SC जाने की तैयारी में विपक्ष, महाभियोग प्रस्ताव खारिज

सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट इतिहास में अब तक के महानतम बल्लेबाजों में से गिना जाता है। सचिन अभी भी अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे में 18 हजार 426 और टेस्ट मैचों में 15 हजार 921 रन बनाए हैं। वो दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।

मुंबई के रहने वाले सचिन को साल 2014 में भारत सरकार ने भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया था। वो भारत रत्न हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

और पढ़ें: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत