logo-image

30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी

पूर्व एयर फोर्स चीफ एस पी त्यागी को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। त्यागी को अगस्ता वेस्टलैंड घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Updated on: 17 Dec 2016, 06:18 PM

highlights

  • पूर्व एयर फोर्स चीफ एस पी त्यागी को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
  • त्यागी को अगस्ता वेस्टलैंड घूसखोरी मामले में पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था

New Delhi:

पूर्व एयर फोर्स चीफ एस पी त्यागी को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। त्यागी को अगस्ता वेस्टलैंड घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किया गया था।

त्यागी के अलावा अन्य आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले सीबीआई ने त्यागी को 10 दिनों की हिरासत में भेजे जाने की मांग की थी। मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी। सभी आरोपियों ने जमानत की अर्जी दी है जिस पर अदालत 21 दिसंबर को सुनवाई होगी।

और पढ़ें: अगस्टावेस्टलैंड घूसखोरी मामले में एसपी त्यागी की CBI रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ी

पिछले शुक्रवार को सीबीआई ने त्यागी के अलावा उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार किया था। त्यागी को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड की डील में घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

और पढ़ें: हेलिकॉप्टर खरीदने की शर्तों में बदलाव पर पीएमओ की सहमति भी ली गई थी: त्यागी

सीबीआई ने कहा कि उसके पास इटली और मॉरीशस से मिले कई दस्तावेज है जो पूर्व एयर फोर्स चीफ त्यागी के खिलाफ जाते हैं।