logo-image

चारा घोटाले पर जज को मिली सिफारिशें, लालू को कहा- 'चिंता न करें, मैं सिर्फ कानून का पालन करूंगा'

विशेष अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट के जज ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और घोटाले के मुख्य आरोपी लालू प्रसाद यादव से कहा कि वे सिर्फ कानून को फॉलो करेंगे।

Updated on: 04 Jan 2018, 04:43 PM

रांची:

बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में गुरुवार को रांची की विशेष अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट के जज ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और घोटाले के मुख्य आरोपी लालू प्रसाद यादव से कहा कि उन्हें इस मामले में किसी तरह की चिंता करनी नहीं चाहिए और उनके साथ पूरा न्याय होगा।

सजा पर होने वाली बहस के दौरान जज ने कहा कि उन्हें लालू समर्थकों की तरफ से कई फोन आए हैं।

विशेष सीबीआई कोर्ट के जज शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद यादव से कहा, 'मुझे आपके लिए कई सिफारिशें मिली हैं, लेकिन चिंता की बात नही हैं, मैं सिर्फ कानून का पालन करूंगा।'

जज ने लालू यादव को यह बात तब कही, जब वह कोर्ट में अपने आप को बेगुनाह बता रहे थे।

गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा, 'हुजूर, मैं बेगुनाह हूं।'

गौरतलब है कि कोर्ट ने गुरुवार को भी दोषियों पर सजा का ऐलान नहीं किया। अब अदालत उन्हें शुक्रवार को सजा सुना सकती है।

सीबीआई के वकील ने लालू यादव समेत सभी दोषियों को अधिक से अधिक सजा दिए जाने की मांग की। 

और पढ़ें: कोरेगांव हिंसा: जिग्नेश मेवाणी-उमर खालिद के खिलाफ FIR, 300 गिरफ्तार

लालू प्रसाद यादव को देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से करीब 85 लाख रुपये निकालने के मामले में दोषी करार दिया गया है। 23 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 22 लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया था।

इस फैसले में कोर्ट ने जगन्नाथ मिश्रा समेत 7 लोगों को बरी कर दिया था वहीं लालू यादव समेत अन्य 15 लोगों को मामले में दोषी करार दिया है।

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में एक बार पहले भी दोषी करार देते हुए कोर्ट ने जेल भेजा था, जहां से वह फिलहाल जमानत पर थे। लेकिन दूसरे मामले में दोषी दिए जाने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी भेजने को तैयार मोदी सरकार: सूत्र